महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा का तंज
बिहार में महागठबंधन की ओर से चलायी गयी वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है.
राहुल गांधी की पदयात्रा को बताया घुसपैठियों को बचाने का अभियान सासाराम ऑफिस. बिहार में महागठबंधन की ओर से चलायी गयी वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की इस यात्रा को भाजपा नेताओं ने केवल फोटो सेशन करार दिया है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधीर कुमार सिंह व रोहतास जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ विनोद सिंह उज्जैन ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की यह पदयात्रा बिहार में कांग्रेस के अस्तित्व दिखाने और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने की कवायद मात्र है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जनता से कटकर रह गयी है और अंततः यह केवल प्रचार मात्र बनकर रह गयी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस यात्रा का नतीजा कुछ तस्वीरों तक ही सीमित रह गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह पदयात्रा दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने का अभियान है. महागठबंधन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि पूरी गठबंधन सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देने पर तुली हुई है. सुधीर कुमार सिंह व डॉ विनोद सिंह ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर आसीन राहुल गांधी प्रधानमंत्री व राष्ट्र विरोधी बयानबाजी कर देशवासियों के बीच कई सवाल खड़े कर रहे हैं. विश्वास जताया कि बिहार के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
