Bihar News: रोहतास में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की मौत

Bihar News: नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

By Ashish Jha | April 22, 2025 10:06 AM

Bihar News: सासाराम. बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की रात एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ का स्टीकर लगा था. मृतकों की पहचान मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार (20 वर्ष), भुअर कुमार (18 वर्ष) और सजन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

घटनास्थल पर ही तीनों की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ का स्टीकर लगा था.

शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों

बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक अपने गांव से रामनगर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. घटना से गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो रोक दिया, लेकिन गाड़ी पर बीईओ दावथ का बोर्ड लगा होने के कारण किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाई गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतकों के शव को पोर्स्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर