Bihar News: होम गार्ड की बहाली के लिए टाइगर जंप लगाने में टूटी गर्दन, जिंदगी की जंग हार गए सनी
Bihar News: भभुआ में होमगार्ड भर्ती की तैयारी के दौरान टाइगर जंप लगाते समय एक युवक की गर्दन टूटने से मौत हो गई. सनी देओल पासवान की यह दुखद घटना परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल गई है. बहाली की प्रक्रिया अब पुनः शुरू की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…
Bihar News: बिहार के सासाराम जिले के जैतपुर कला गांव के रहने वाले सनी देओल पासवान की होमगार्ड भर्ती की तैयारी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. 16 मई को भभुआ में अभ्यास करते हुए टाइगर जंप लगाने के दौरान वह सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई. तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक सप्ताह तक जीवन और मृत्यु से जूझते हुए शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था सनी
सनी देओल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. परिजन उससे घर की आर्थिक हालत सुधारने की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन, उसकी असमय मौत ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं. पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सनी मिलनसार और मेहनती युवक था. उसकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और हर आंख नम थी.
गृह रक्षा वाहिनी बहाली की तिथि दोबारा घोषित
मृतक युवक का परिवार अत्यंत निर्धन है और घर के लिए सनी ही एकमात्र उम्मीद था. अब उसकी मौत से पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में आ गया है. इस बीच, गृह रक्षा वाहिनी की स्थगित बहाली की तिथि जिला प्रशासन द्वारा पुनः घोषित की गई है. यह भर्ती प्रक्रिया अब भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए मैदान को फिर से तैयार किया जा रहा है.
ALSO READ: Bihar New Expressway: बिहार को मिली नई उड़ान, इस एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करेंगी गाड़ियां
