उपमुख्यमंत्री के आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने का विरोध करेगी भीम आर्मी

SASARAM NEWS.जिला के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अनावरण के लिए उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भीम आर्मी रोहतास जिला इकाई विरोध करेगा.

By Vikash Kumar | June 14, 2025 9:22 PM

सासाराम सदर.

जिला के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अनावरण के लिए उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भीम आर्मी रोहतास जिला इकाई विरोध करेगा. भीम आर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि भाजपा नेताओं को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की याद सिर्फ चुनाव में ही आती है. कई बार विधायक रहने के बाद क्षेत्रीय नेताओं को बाबा साहब याद नहीं आ रहे थे. अब जब विधानसभा चुनाव आया है तो मूर्ती अनावरण के नाम पर वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनावरण कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हो रहे है. अभी बीते दिनों पटना पीएमसीएच में दलित परिवार की रेप पीड़ित छात्रा ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी. हाल ही में कोचस थाना अंतर्गत एक गांव में मासूम दलित के साथ रेप की घटना हुयी है. इसपर क्षेत्र के किसी विधायक व नेताओं ने हमदर्दी नहीं दिखायी तो स्वास्थ्य मंत्री की बात क्या करना है. इसपर बिहार के डबल इंजन की सरकार मौन है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा है कि शिवसागर में उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहेगा और कार्यक्रम का भीम आमी पुरजोर विरोध करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है