पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

तेंदुआ गांव में युवकों ने घटना को दिया अंजाम

By ANURAG SHARAN | November 10, 2025 3:23 PM

प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला चुनाव का आखिरी दिन चल रहा है. पुलिस प्रशासन क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. लेकिन, लोग बेखौफ होकर आपराधिक घटना का अंजाम दे रहे हैं. रविवार रात तेंदुआ गांव में युवकों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक तेंदुआ गांव के 70 वर्षीय सिपाही पासवान थे. घटना के जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. मृतक के बेटा दिनेश्वर पासवान ने बताया कि पिताजी रात में खाना खाकर घर के बाहर अपने मड़ई में सोने चले गये. वहां तीन चार युवक युवक पहले से बैठा थे. मड़ई में बैठकर थूक रहे थे. पिता जी उन लोगों को बाहर थूकने के लिए बोला. इससे उन लोग भड़क गये. पिता जी का उन लोगों के साथ बहस होने लगी. इस दौरान युवकों ने रॉड आदि से पिता जी को पीट-पीटकर हत्या कर दी. एएसपी शुभेंदु मिश्रा ने बताया कि घटना के आरोपित युवक बिमलेश राम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है