साइकिल रैली से मतदान के लिए किया जागरूक
प्रखंड प्रशासन की ओर से सर्वोदय उच्च विद्यालय नोखा में स्वीप कोषांग के तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया
नोखा. प्रखंड प्रशासन की ओर से सर्वोदय उच्च विद्यालय नोखा में स्वीप कोषांग के तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैफाली ने की. उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना है. सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें. देश को मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देने की आवश्यकता है. एक मत क्षेत्र के विकास के लिए अहम है. मतदान की जानकारी अपने तक सीमित न रखकर अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी जानकारी देने व मतदान के दिन पड़ोसियों को भी मतदान के लिए बूथ पर ले जाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड समन्वयक किरण कुमारी, सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं के अलावा छात्र छात्रा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
