आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान के लिए दिलायी गयी शपथ

करगहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे

By ANURAG SHARAN | October 11, 2025 3:23 PM

कोचस.

करगहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. मतदाताओं से ”वोट करें-बिहार गढ़ें” के नारों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं ने शपथ ली कि वे विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करेंगे और अपने मत से बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने में भागीदारी करेंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है