नये बालू घाटों की नीलामी 27 जून को, राजस्व जमा करने तक बालू निकासी पर रहेगा प्रतिबंध

Sasaram News.जिले में तीन नये बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया 27 जून को की जायेगी. इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग से निविदा निकाली है.

By Vikash Kumar | June 22, 2025 9:16 PM

15 अक्टूबर तक खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू घाटों को किया है बंद, किया जा रहा भंडारण

सासाराम सदर.

जिले में तीन नये बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया 27 जून को की जायेगी. इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग से निविदा निकाली है. हालांकि विभाग ने यह भी शर्त रखू है कि निलामी लेने वाला संवेदक जबतक बंदोबस्ती की राशि विभाग को नहीं उपलब्ध होगी, तबतक घाटों से बालू निकासी पर प्रतिबंध रहेगा. मालूम हो कि जिले के सभी बालू घाटों को मॉनसून को देखते हुए 15 जून से 15 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. रोहतास के सोन ब्लॉक 01, 02, 06, 10, 15 की बंदोबस्ती राशि के किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण पहले से ही रद्द है. वहीं सोन ब्लॉक 4, 12 एवं 16 की बंदोबस्ती ससमय दस्तावेज व इकरारनामा नहीं होने के कारण रद्द की गयी थी. लेकिन, बंदोबस्त 20 में से नौ बालू घाट अभी भी संचालित है. तीन नये बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया की तिथि 27 जून को घोषित की गयी है. इसके अलावा रोहतास के तीन बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए राज्य पर्यावरण प्रभाव की जांच के इंतजार में पटना में लंबित है. हालांकि खान एवं भूतत्व विभाग के अनुसार जिले के सरकारी व निजी निर्माण कार्यों के संचालन के लिए पूर्व से संचालित नौ बालू घाटों से मानसून के अनुरूप बंदोबस्तधारियों द्वारा विभाग से वैधानिक अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर संचालन किया जा रहा है. विभाग के आदेश के आलोक में बंदोबस्तधारी नदी तट से तीन सौ मीटर की दूरी पर बिक्री के लिए बालू का भंडारण (डंपिंग) कर रहे हैं. जहां अभी तक संवेदकों द्वारा विभिन्न बालू घाटों से करीब 4402270.5011 सीएफटी बालू भंडारण किया गया है. इस संबंध में जिला खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि नीलाम नौ बालू घाटों के पास संवेदकों द्वारा भंडारण किया जा रहा है. नये बालू घाटों की नीलामी 27 जून को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है