99 हजार रुपये में हुई डिलक्स शौचालय की नीलामी
नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को महात्मा गांधी चौक स्थित सार्वजनिक डिलक्स शौचालय की नीलामी की गयी
फोटो-7- नीलामी में शामिल मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को महात्मा गांधी चौक स्थित सार्वजनिक डिलक्स शौचालय की नीलामी की गयी. नीलामी की पुष्टि करते हुए मुख्य पार्षद शबनम परवीन ने बताया कि आठ फीसदी जीएसटी के साथ 99 हजार रुपये में अगले चार महीने के लिए शशिकांत कुमार को नगर पंचायत के महात्मा गांधी चौक के पास मोहनियां रोड स्थित डिलक्स शौचालय की नीलामी की गयी. मुख्य पार्षद ने बताया कि दो दावेदारों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें बबलू कुमार गुप्ता ने 95 हजार की बोली लगायी थी. इसी बीच शशि कुमार सिंह ने 99 हजार रुपये की अंतिम बोली लगायी, जिसे सदन ने स्वीकार कर शशिकांत कुमार को नीलामकर्ता घोषित किया, जो एक दिसंबर से आगामी 31 मार्च तक नगर पंचायत के मोहनियां रोड स्थित डिलक्स शौचालय की वसूली का कार्य करेंगे. नीलामी बैठक में नगर अध्यक्ष शबनम परवीन के अलावा उपाध्यक्ष स्नेहा कुमारी, नगर इओ ओमप्रकाश सिंह,नगर पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिन्हा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भोला शाहाबादी सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
