रेहीं गांव में आपसी विवाद में मारपीट, नौ आरोपित गिरफ्तार

दोनों पक्षों से दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सभी जेल भेजे गये

By ANURAG SHARAN | December 16, 2025 6:08 PM

दिनारा.

थाना क्षेत्र के रेहीं गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष की वादिनी सोनू प्रसाद की पत्नी दुर्गा देवी के बयान पर स्व सुरेंद्र प्रसाद राम की पत्नी चंद्र कलावती देवी, पुत्र आशु कुमार, अनिता देवी पति राजू प्रसाद, पुत्र प्रिंस कुमार तथा पुत्री काजल कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरे पक्ष के वादी आशु कुमार के बयान पर स्व सुरेंद्र प्रसाद राम के पुत्र सोनू कुमार, सोनू प्रसाद राम के पुत्र विवेक कुमार और विशाल कुमार तथा सोनू प्रसाद की पत्नी दुर्गा देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है