डालमियानगर थाने का एएसपी ने किया निरीक्षण, लंबित काडों को जल्द निबटाने का आदेश

SASARAM NEWS.अपराध नियंत्रण व कांड के अनुसंधान में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर एएसपी अतुलेश झा ने शुक्रवार को डालमियानगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

By ANURAG SHARAN | December 19, 2025 6:47 PM

प्रतिनिधि, डालमियानगर अपराध नियंत्रण व कांड के अनुसंधान में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर एएसपी अतुलेश झा ने शुक्रवार को डालमियानगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. जांच के क्रम में लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने, गिरफ्तारी एवं वारंट निष्पादन की स्थिति की जांच, नियमित पेट्रोलिंग की जानकारी, नये कानूनों और प्रविधानों की जानकारी और अपडेट करना, केस डायरी लेखन की प्रगति, डिजिटल माध्यम से अनुसंधान कार्य की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा की. कई आवश्यक निर्देश देते हुए एएसपी ने विभिन्न कांडों को निष्पादित करने का निर्देश देते हुए कहा कि नाबालिक बच्ची के मामले में रिकवरी आवश्यक है. थाने में दर्ज साइबर मामले में संबंधित पदाधिकारी के पास डिटेल भेजकर पैसे की रिकवरी किया जाए. हाइकोर्ट से थाने में आये रिमाइंडर पर ध्यान देते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाए. सीडब्ल्यूसी के तहत सारी व्यवस्था कर कागजात को दुरुस्त करें. सीडीआर पर ध्यान दें. अपराधियों, शराब कारोबारियों और अवैध बालू कारोबारी पर नकेल लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करें. इस दौरान मौजूद थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता, एसआइ प्रिंस मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है