एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की ठगी करने वाला एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.

By ANURAG SHARAN | September 12, 2025 3:50 PM

डेहरी नगर. नगर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की ठगी करने वाला एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के घर छापेमारी कर ठगी के पैसे से खरीदे गये आभूषण व विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड, घटना को अंजाम देने के समय पहने गये कपड़े को बरामद किया. नगर थाना में शुक्रवार को जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया नगर थाना कांड संख्या 402/25 के वादी द्वारा दिये गये फुटेज के आधार पर नगर थाने के पुअनि संजय विकास त्रिपाठी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में फुटेज में दिखायी पड़ने वाले व्यक्ति की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड आठ के नासरीगंज गांव के रहने वाले स्वर्गीय दयानंद सिंह के पुत्र 28 वर्षीय रूपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर ठगी के पैसे से खरीदे गये सोने के तीन अंगूठी, कान की बाली व विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड व जाली आधार कार्ड बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित रोहतास व औरंगाबाद जिले के अलग-अलग थानों में एक दर्जन मामलों में इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी पहले भी औरंगाबाद व दिल्ली में जेल जा चुका है. इनके द्वारा अब तक करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गयी है. इस छापेमारी दल में पुअनि अंजली कुमारी, विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार अरुण, सिपाही मुकेश कुमार, गौतम कुमार शामिल थे. इन्हें पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. ……ठगी के पैसे से खरीदे गये आभूषण, 33 एटीएम कार्ड व जाली आधार कार्ड बरामद दिल्ली सहित रोहतास, औरंगाबाद जिलों में इसके विरुद्ध है एक दर्जन मामले दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है