मुख्य पर्षद और सिटी मैनेजर ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर दिया गया जोर
नोखा.
दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर नगर परिषद मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस क्रम में सभापति, सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा, स्वच्छता पदाधिकारी नेहा प्रसाद और नगर पर्षद के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. टीम ने पश्चिम पार्टी दुर्गा मंदिर, न्यू फ्रेंड्स क्लब स्टेशन रोड, बोर्ड ऑफिस पूजा समिति सहित कई पंडालों का दौरा किया और क्लब सदस्यों से समस्याओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि पंडाल निर्माण में साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. यदि किसी तरह की समस्या हो तो नगर पर्षद से सहयोग लिया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता और व्यवस्था के प्रति जागरूक करने में पूजा समितियां सक्रिय भूमिका निभाएं. मौके पर प्रधान लिपिक संजय कुमार, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, हेड सुपरवाइजर सच्चिदानंद, राजू कुमार सहित कई नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
