अंजलि प्रिया बनीं सेना में अफसर

सासाराम न्यूज : पिता ने किया सैल्यूट

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:43 PM

सासाराम न्यूज : पिता ने किया सैल्यूट

बिक्रमगंज.

बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव की बेटी अंजलि प्रिया ने सेना में अफसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में 26वीं पासिंग आउट परेड के बाद अंजलि को लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिला. अंजलि के सेना में शामिल होने की खबर से गांव में जश्न का माहौल रहा. परिजनों व गांव वालों ने उसका भव्य स्वागत किया. भारतीय वायुसेना में जूनियर वारंट ऑफिसर संतोष कुमार व गृहिणी सीमा सिंह की तीन बेटियों में अंजलि सबसे बड़ी है. वह माधव इंजीनियरिंग कॉलेज ग्वालियर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर एक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब कर रही थी. इसी दौरान उसने सेना में जाने का सपना देखा और एसएसबी परीक्षा पास कर लिया. जब अंजलि पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं, तो पिता संतोष कुमार ने उन्हें गर्व के साथ सैल्यूट किया. जवाब में अंजलि ने सैल्यूट कर पिता के चरण छू आशीर्वाद लिया. अंजलि ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. मुझे पहली पोस्टिंग मिल गयी है. होली से पहले योगदान देना है. इसीलिए, इस बार त्योहार पर गांव में नहीं पोस्ट पर मनाऊंगी.

अंजलि की मां सीमा सिंह ने बताया कि मेरी दूसरी बेटी भी एयरफोर्स में जाने की तैयारी कर रही है और सबसे छोटी 12वीं की परीक्षा दे रही है. अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और खुद की मेहनत को देते हुए कहा कि अगर बेटियों को सही अवसर मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है