सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-मिलाद-उन-नबी मनाने की अपील

SASARAM NEWS.ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करेंगे. फजलगंज मल्टीपर्पस हॉल में ज्वाइंट ब्रिफिंग के दौरान पुलिस व पदाधिकारियों को बताया गया कि जिले में गंगा-जमुना तहजीब है.

By Vikash Kumar | September 3, 2025 9:31 PM

जुलूस में भारी पुलिस बल और पदाधिकारियों की रहेगी तैनाती

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करेंगे. फजलगंज मल्टीपर्पस हॉल में ज्वाइंट ब्रिफिंग के दौरान पुलिस व पदाधिकारियों को बताया गया कि जिले में गंगा-जमुना तहजीब है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी भी पर्व भी हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए.जश्न ईद मीलादुनबी कमेटी और अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन पांच सितंबर को दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे तक सासाराम नगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकालेगा. कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकलेंगे व निर्धारित मार्ग का ही अनुसरण करना है. इस पर्व के लिए डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में 104 दंडाधिकारी व 102 पुलिस पदाधिकारी, सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में 141 दंडाधिकारी व 128 पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में 90 दंडाधिकारी व 84 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सासाराम शहर में जुलूस समाप्ति तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्ती भी करेंगे. शांति समिति की बैठक डीआरडीए सभागार में हुई, जिसमें डीएम उदिता सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों को नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही जुलूस के लिए समय सीमा और रूटचार्ट का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है