पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज

शादी के बाद बढ़ी नकद और उपहार की मांग

By ANURAG SHARAN | November 19, 2025 5:26 PM

कोचस.

थाना क्षेत्र की नगर पंचायत वार्ड चार की एक विवाहिता ने बुधवार को ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता 21 वर्षीया फिजा खातून उर्फ मुस्कान, नगर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी मोजाहिद वारसी की पत्नी बतायी जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम नगर थाना क्षेत्र के खानकाह कबीरगंज निवासी जलालुद्दीन सिद्दीकी ने वर्ष 2023 में अपनी पुत्री की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से मोजाहिद वारसी के साथ की थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में नकद राशि और उपहार की मांग फिर से होने लगी. लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपने ससुर मो असलम वारसी, पति, ननद गुड़िया खातून, देवर शाहिद वारसी, जाहिद वारसी और खालिद वारसी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है