मारपीट के मामले में आरोपित गिरफ्तार

दो अलग-अलग कांडों में पुलिस की कार्रवाई, आरोपित जेल भेजे गये

By ANURAG SHARAN | September 28, 2025 5:02 PM

दिनारा.

स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में भलुनी गांव से कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 447/25 में मारपीट के मामले में भलुनी गांव निवासी जवाहर राम के पुत्र मुन्ना राम, रामप्रसाद राम के पुत्र सुरेश राम, राजेंद्र राम के पुत्र जितेंद्र राम और सुरेश राम के पुत्र शिवकुमार राम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना कांड संख्या 448/25 के तहत रामनाथ राम के पुत्र श्रीराम राम, कलक्टर राम और राधा राम के पुत्र लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी सातों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है