सोनी टोले से दो भैंस की चोरी

तीन गांवों से छह भैंस चोरी के बाद फिर वारदात

By ANURAG SHARAN | December 25, 2025 5:11 PM

गौशाला का दरवाजा खोल ले गये चोर, जांच में जुटी पुलिस

संझौली.

बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सोनी टोला गांव से पशुपालक भीम चौधरी व धनजी चौधरी की दो भैंस चोर चोरी कर ले गये. भैंस चोरी की जानकारी तब हुई, जब पशुपालक गौशाला में भैंस को चारा-पानी देने गये. पशुपालकों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम भी भैंस को चारा खिलाकर गौशाला में बांधा गया था. इसके बाद सभी खाना खाकर घर में सो गये. गुरुवार की सुबह जब गौशाला में भैंस को चारा देने पहुंचे तो देखा कि गौशाला का दरवाजा खुला है और भैंस गायब हैं. इसके बाद भैंस चोरी की लिखित सूचना थाने में दी गयी. स्थिति यह है कि इससे पूर्व सोमवार की रात भी थाना क्षेत्र के तिलई, तेनुआ व बैरी गांव से छह भैंस चोर चोरी कर ले भागे थे. लगातार हो रही पशु चोरी की घटनाओं से पशुपालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पशु चोरी के संबंध में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि सोनी टोला गांव के पशुपालकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है