निर्णय के दो वर्ष बाद भी निगम ने नहीं खरीदे सफाई उपकरण

Sasaram News.नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांच मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुहर्रम त्योहार को देखते हुए निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.

By Vikash Kumar | June 26, 2025 9:03 PM

संवेदकों को जल्द आवंटित कार्यों को पूरा करने का निर्देश

अतिक्रमण की वजह से लटकी योजनाओं पर होगी कार्रवाई

सासाराम नगर.

नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांच मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुहर्रम त्योहार को देखते हुए निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. मुहर्रम कमेटी से प्राप्त आवेदन पर चर्चा करते हुये मेयर ने लाइटों व चापाकलों की मरम्मत और सड़क के साथ नालियों पर स्लैब लगाने की स्वीकृति प्रदान की. साथ ही इइएसएल कंपनी द्वारा अधिष्ठापित सभी लाइटों की मरम्मत का निर्देश भी दिया. शुक्रवार को निगम सभागार में हुई बैठक में 2023 में लिये गये निर्णयों पर अबतक हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी. मेयर सहित निगम के पार्षदों ने शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सुपर सकर और फॉगिंग मशीन खरीदने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर इसी वर्ष प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गयी थी. लेकिन, अबतक इन मशीनों की खरीदारी के लिए फाइलों को आगे नहीं बढ़ाया गया है. समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी को सफाई के लिए आवश्यक उपकरण को यथाशीघ्र क्रय करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में निगम क्षेत्र में चल रहे नाली-गली योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निविदा संख्या-11/2024-25 की कई योजनाओं का एकरारनामा कर संवेदक ने कार्य प्रारंभ नहीं किया है. उन्हें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अतिक्रमण की वजह से रुकी योजनाओं पर जेइ और एइ को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. ताकि इन योजनाओं के लिए रोकनेवाले पर कार्रवाई कर पूर्ण कराया जा सके. साथ ही निगम क्षेत्र में स्थित कुओं के जीर्णोद्धार कार्य के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त विकास कुमार सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है