बैंक पर महिला से ठगी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

कर्ज की राशि जमा करने के बाद भी भुगतान का दबाव

By ANURAG SHARAN | December 27, 2025 5:19 PM

संझौली.

प्रखंड क्षेत्र के संझौली गांव में माइक्रो फाइनेंस से जुड़ा एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़िता मीना देवी ने उत्कर्ष स्मॉल माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए शनिवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2023 में उन्होंने उत्कर्ष स्मॉल माइक्रो फाइनेंस बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. यह राशि दिसंबर 2023 में बैंक के कर्मचारी रोहित कुमार को लौटा दी गयी थी. इसके बाद लंबे समय तक फाइनेंस कर्मियों द्वारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया. कुछ महीनों बाद अचानक उन्हें फोन कर दोबारा राशि जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा. पीड़िता के बेटे सोनू कुमार ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर राकेश जायसवाल से संपर्क किया. ब्रांच मैनेजर ने लिखित शिकायत लेकर जांच करने का आश्वासन दिया. आरोप है कि कर्मचारी रोहित कुमार ने फोन पर स्वीकार किया कि राशि उसने और ब्रांच मैनेजर ने मिलकर खर्च कर दी थी. जांच के बाद ब्रांच मैनेजर और क्षेत्रीय अधिकारी गजानंद पांडे ने संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. इसके बावजूद कुछ समय बाद फिर से मीना देवी पर राशि भुगतान का दबाव बनाया जाने लगा. जब पीड़िता शाखा पहुंचीं तो पता चला कि आरोपित कर्मचारी नौकरी छोड़ चुका है और ब्रांच मैनेजर का तबादला हो चुका है. पीड़िता मीना देवी ने फाइनेंस बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी रोहित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है