दहेज हत्या के मामलेे में आरोपित गिरफ्तार

नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दहेज हत्या के मामले आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By ANURAG SHARAN | September 27, 2025 3:47 PM

कोचस.

नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दहेज हत्या के मामले आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पिंटू कुमार सिंह वार्ड तीन निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र बताया जाता है. इसके विरुद्ध गत 19 सितंबर को उसके ससुर बक्सर निवासी सोहन लाल ने अपनी पुत्री की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है