शादी समारोह से घर लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
शहर के तकिया ओवरब्रिज के पास रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना
शहर के तकिया ओवरब्रिज पर घटी घटना फोटो -4- बाइक दुर्घटना में मौत के बाद सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम के पास परिजनों की भीड़. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के तकिया ओवरब्रिज के पास रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के सोनार टोली मुहल्ला निवासी 58 वर्षीय रमेश चंद्र पांडेय के रूप में की गयी. मृतक के भाई रुपेश कुमार पांडेय ने बताया कि बड़े भाई रमेश चंद्र पांडेय छोटे भाई के साले की शादी में गये हुए थे. रात के करीब 12 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तकिया ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन, गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि बनारस ले जाने के क्रम में हीं कुदरा के पास उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. इधर, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. रमेश चंद्र पांडेय ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था. लेकिन, इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
