रंगोली, मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा
इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम
फोटो कैप्शन:- रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी.
डालमियानगर.
जक्खी बिगहा स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में अकस ने छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता में दो दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया. दोपहर एक बजे से एक घंटे का समय निर्धारित था. प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए रंग-बिरंगे पेंटिंग, विभिन्न डिजाइन के मेहंदी व रंगोली बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में आकस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शहर के बच्चों में विभिन्न कलाओं में रुझान बढ़ाने के लिए नाट्य प्रतियोगिता से पहले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सभी प्रतिभागियों के कलाकृति की तस्वीरें कैद कर ली गयी है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का निर्णय 30 दिसंबर को होगा व उन्हें सम्मानित किया जायेगा. साथ ही बताया कि 28 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे से सीनियर व जूनियर के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान सार्थक कुमार, पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, साना फातिमा, अर्पिता कुमारी, व्योम मौर्य, प्रकृति मौर्य, आराध्या कुमारी, सागर कुमार, नैना शर्मा, अदिति कुमारी सहित अन्य प्रतिभागी शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
