मारपीट में जख्मी युवक की इलाज दौरान मौत, दो आरोपित गिरफ्तार

Sasaram News.थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में असामाजिक तत्वों की पिटाई से घायल युवक की शनिवार की रात करीब दो बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव निवासी स्व. दिनेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह है.

By Vikash Kumar | June 29, 2025 10:40 PM

अकोढ़ीगोला.

थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में असामाजिक तत्वों की पिटाई से घायल युवक की शनिवार की रात करीब दो बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव निवासी स्व. दिनेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपित करकटपुर गांव निवासी विपिन कुमार व बंधपा गांव निवासी विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है. क्राइम फाइल के अनुसार 23 जून को करकटपुर गांव के युवक रोहित कुमार अकोढ़ीगोला से अपने गांव करकटपुर लौट रहा था. आरोप है कि इसी दौरान करकटपुर निवासी विनय सिंह, विपिन कुमार, विवेक कुमार व बंधपा निवासी बिक्की कुमार ने घेर कर रॉड, लाठी आदि से उसकी पिटाई की थी. बाद में उसे मृत समझ कर करकटपुर पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. उसका मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया. घटना के अगले दिन 24 जून को कुछ लड़के क्विज कर घर लौट रहे थे. तभी लड़कों ने झाड़ी से कराहने की आवाज सुनकर नजदीक गये. उनलोगों ने देखा की रोहित खून से लथपथ पड़ा है. लड़कों ने इसी सूचना घर आकर दी. तब घर और आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ीगोला ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद इलाज के लिए डेहरी निजी क्लिनिक ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. वहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया . जहां इलाज के दौरान 28 जून की रात उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक के मारपीट के मामले उसके बहन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है