डेहरी में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Sasaranm News.डालमियानगर थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलेज के पास फोरलेन पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By Vikash Kumar | June 19, 2025 9:33 PM

मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क

डेहरी नगर

. डालमियानगर थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलेज के पास फोरलेन पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रिंस कुमार ओझा मथुरी पंचायत के ओझा बिगहा निवासी शशिभूषण ओझा के छोटे पुत्र के रूप में की गयी है.मृतक का शव ओझा बिगहा गांव पहुंचते ही सन्नाटा पसरा गया. माता इंदू देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक एक बहन दो भाई में सबसे छोटा था. बहन की शादी हो चुकी है. प्रिंस बड़े भाई के साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था. पिता शशिभूषण ओझा गांव के ही एक मंदिर में पुजारी हैं. बताया जाता है कि प्रिंस कुमार ओझा अपनी बाइक से डेहरी से ओझा बिगहा जा रहा था. तभी नेहरू कालेज के पास फोर लेन पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर डालमियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को नियम अनुसार मिलने वाले मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, तब परिजन माने. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है