पौधरोपण के साथ मतदान के लिए चला जागरूकता अभियान

प्रखंड मुख्यालय के गोड़ारी के मनरेगा कार्यालय परिसर में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

By ANURAG SHARAN | October 12, 2025 4:44 PM

काराकाट़

प्रखंड मुख्यालय के गोड़ारी के मनरेगा कार्यालय परिसर में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही पौधरोपण कर मतदान जागरुकता चलाया गया. अभियान में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मियों व जीविका को लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने व कराने की शपथ दिलायी गयी. पौधरोपण कर ये संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण करते हुए मानव जीवन को संरक्षित व सुरक्षित करने का यही तरीका सबसे अहम है़ इसका पालन हर व्यक्ति को करना जरूरी है, ताकि जीवन के साथ लोकतंत्र भी सुरक्षित व मजबूत रहे. लोकतंत्र के महापर्व में “एक वोट,एक पौधा” का संकल्प लेने की अपील की गयी.पीओ ने कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेवारी है. प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. जिस प्रकार हम हरियाली के बिना स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं कर सकते उसी प्रकार नागरिक सहभागिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है. हम सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान करें और हर मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र बनाएं. मौके पर लेखापाल रूपेश कुमार, स्नेही, पीटीए अनिल मिश्रा, पीआरएस ओम कुमार, प्रदीप कुमार, रमता, जीविका व कई कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है