लीड.. कैमूर के मूल निवासी शिक्षिका ने तिलौथू में फंदा लगा की आत्महत्या
शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में किराये के मकान में रह रही सरकारी विद्यालय की शिक्षिका ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
तिलौथू के भिंसड़ा हाइस्कूल में पढ़ाती थीं सबिता कुमारी न्यू एरिया में किराये के मकान में शिक्षक पति के साथ रहती थी शिक्षका फोटो -2 – घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, तिलौथू शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में किराये के मकान में रह रही सरकारी विद्यालय की शिक्षिका ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर मृतका के पति विवेक कुमार ने बताया कि हम भी डेहरी के बस्तीपुर पंचायत स्थित भैंसहा हाइस्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. हम अपने विद्यालय गये थे. और पत्नी तिलौथू प्रखंड के भिंसड़ा उच्च विद्यालय में पढ़ाती थीं. जब हम स्कूल से तिलौथू स्थित डेरा वापस आये तो देखा कि पत्नी का शव फंदे से लटक रहा है. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. अगल-बगल के लोगों व मकान मालिक को भी घटना की जानकारी दी. मृतिका के पति का कहना है कि पत्नी के साथ मेरा या परिवार के कोई भी सदस्यों का किसी तरह का कोई अनबन नहीं था. सब कुछ ठीक ढंग से चल रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी शादी 2024 में ही नवंबर माह में कैमूर जिले के ही भभुआ एकता चौक निवासी कीशुनी प्रसाद की पुत्री सबिता कुमारी के साथ हुई थी. लेकिन, अचानक यह कैसे हुआ मुझे कुछ पता नहीं है. सबिता कुमारी की शादी कैमूर जिले के ही चांद गांव में हुई थी. घटनास्थल पर मौजूद थाना अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो न्यू एरिया स्थित एक मकान में मृतिका सविता कुमारी का शव फंदे से लटका पाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि मृतका के मायके वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है. उन्हीं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
