शहर का विकास कार्य बाधित, नहीं हो रहा स्टैंडिंग कमेटी का गठन

शहर के विकास कार्यों पर लगा ग्रहण

By ANURAG SHARAN | December 11, 2025 4:48 PM

शपथ ग्रहण के 142 दिनों के बाद भी शहर के विकास कार्यों पर लगा ग्रहण प्रतिनिधि, कोचस कोचस नगर पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह, तो संपन्न हो गया. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही से 142 दिनों बाद भी सशक्त स्थायी समिति का गठन नहीं हो सका है. इससे नगर क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित है. जानकारी के अनुसार, गत 23 जुलाई को नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथग्रहण समारोह प्रखंड कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ था. इसके बाद पांच अगस्त को मुख्य पार्षद शबनम परवीन ने निर्वाचित पार्षदों में से तीन सदस्यों को नामित कर सशक्त स्थायी समिति में शामिल करने के लिए नगर इओ से पत्राचार किया था. इसके आलोक में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने पांच अगस्त को ही मुख्य पार्षद द्वारा नामित सदस्यों की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को यहां भेजकर मनोनयन करने की अनुशंसा की. लेकिन, अधिकारियों की अदूरदर्शिता व मनमानी के कारण मनोनयन तिथि से 129 दिनों बाद भी नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति का गठन नहीं हो सका है. जबकि, मुख्य पार्षद ने नगरपालिका अधिनियम 2007 में प्राप्त शक्तियों का उपभोग करते हुए अधिनियम की धारा 21 की उपधारा तीन के तहत सात दिनों के भीतर सशक्त स्थायी समिति का गठन होने का जिक्र किया था. मुख्य पार्षद शबनम परवीन ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगर पंचायत में अब तक सशक्त स्थायी समिति का गठन नहीं हो सका है. इसके कारण शहर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीएम को नामित किया गया था, लेकिन नगर इओ ने मनमानी करते हुए स्टैंडिंग कमिटी के गठन की सूची सदर एसडीएम के यहां नहीं भेजकर सीधे तौर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेजा है. इसके कारण नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति का गठन नहीं हो रहा है. इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी के गठन के लिए वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. अधिकारियों से निर्देश मिलते ही नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति प्रभावी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है