सासाराम इतिहास संकलन समिति की स्थापना की घोषणा

SASARAM NEWS.एनएसएस द्वितीय इकाई व सासाराम इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में बुधवार को एसपी जैन कॉलेज में इतिहास दिवस सह बाबा साहब आपटे दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

By Vikash Kumar | September 3, 2025 9:21 PM

बाबा साहब आपटे दिवस पर एसपी जैन कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन

सासाराम ऑफिस.

एनएसएस द्वितीय इकाई व सासाराम इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में बुधवार को एसपी जैन कॉलेज में इतिहास दिवस सह बाबा साहब आपटे दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष प्रो राजीव कुमार, प्रांत संगठन मंत्री शैलेश कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, कार्यक्रम संयोजक डॉ राम प्रकाश शर्मा व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत पांडेय ने दीप जला कर किया. डॉ राम प्रकाश शर्मा ने समिति की स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि समिति का लक्ष्य इतिहास लेखन में हुई विकृतियों को प्रामाणिक शोध के बल पर दूर करना है. प्रांत महासचिव शैलेश कुमार ने बाबा साहब आपटे के जीवन व कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. डॉ श्याम सुंदर तिवारी ने रोहतास व सासाराम के नामकरण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर जानकारी दी. गिरिजेश कुमार ने जनजातीय इतिहास लेखन पर जोर दिया, वहीं डॉ आनंद त्रिपाठी ने भारत के प्राचीन इतिहास की गौरवपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख किया. डॉ दीपक कुमार ने औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं, प्रो राजीव कुमार ने सासाराम इतिहास संकलन समिति की स्थापना की घोषणा की. इसकी कार्यकारिणी भी घोषित की गयी, जिसमें डॉ श्याम सुंदर तिवारी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ नित्यानंद सिंह, डॉ राम प्रकाश शर्मा, डॉ आनंद त्रिपाठी व डॉ किरण कुमारी समेत अन्य सदस्य होंगे. यह समिति सासाराम के इतिहास लेखन पर कार्य करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आनंद कुमार ने की और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रॉक्टर डॉ रंजीत पांडेय ने किया. इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ शशिकला कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ मंजू कुमारी, डॉ स्वेता कुमारी, डॉ रामचंद्र सिंह, डॉ अमर कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ दिग्विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में अभाविप के जिला संयोजक रोशन पांडेय, नगर मंत्री कमल नयन, नगर संगठन मंत्री श्रवण कुमार व आयुष कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. भूमि कुमारी, नेहा प्रिया, सुरभि, खुशी, निशा, प्रियंका, पूनम, निकिता, अंजलि, हिमांशु, आशुतोष, यशराज, मनीष, कृष्ण व सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है