कल सूर्यपुरा में महिला-पुरुष का इनामी विराट दंगल होगा आयोजित

महिला और पुरुष पहलवान दिखाएंगे अखाड़े में दमखम, दो दिन चलेगा रोमांचक दंगल, बड़ा तालाब सूर्य मंदिर और बलिहार मां काली मंदिर पर होगा भव्य आयोजन.

By ANURAG SHARAN | October 22, 2025 4:48 PM

हाथी-घोड़े के साथ निकलेगा भव्य जुलूस

सूर्यपुरा.

प्रखंड क्षेत्र में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सदर पंचायत स्थित बड़ा तालाब सूर्य मंदिर और बलिहार मां काली मंदिर के पास विराट दंगल की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. दोनों स्थलों पर गुरुवार और शुक्रवार को दर्जनों हाथी-घोड़े के साथ भव्य जुलूस निकाला जायेगा, जो पूरे गांव का भ्रमण करेगा. इसके बाद दोपहर में महिला और पुरुष पहलवानों की इनामी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 2025 में अमावस्या तिथि दो दिन होने के कारण गौ पूजन और गोवर्धन पर्वत की पूजा शुभ मुहूर्त में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई. वहीं, हाथी-घोड़े के साथ भव्य जुलूस और विराट दंगल का आयोजन क्रमशः गुरुवार और शुक्रवार को किया जायेगा. गोवर्धन पूजा समिति, बलिहार के सदस्यों ने बताया कि 24 अक्त्तूबर को बलिहार स्थित मां काली मंदिर और गोवर्धन पर्वत परिसर में महिला और पुरुषों का इनामी विराट दंगल कार्यक्रम आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के उजियार भरौली, चंदौली और मुगलसराय से आए नामचीन पहलवान-यूपी केसरी बबलू पहलवान, सुरेंद्र पहलवान, शमशेर पहलवान, चंदन पहलवान और शिवप्रसन्न पहलवान भाग लेंगे. महिला वर्ग में जूनियर गीता फोगाट, रंजना यादव, ब्यूटी यादव, काजल यादव सहित उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई दर्जनों नामी-गिरामी महिला पहलवान अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है