सूर्यपुरा में बड़ा तालाब पर रावण दहन की तैयारी पूरी
छात्र संघ बंगला चौक के नेतृत्व में सफाई और पुतला निर्माण का काम तेज
सूर्यपुरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब छठ घाट पर विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. छात्र संघ बंगला चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया जायेगा. स्थल पर रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जेसीबी मशीन से विशेष साफ-सफाई करायी जा रही है. सफाई अभियान का नेतृत्व पंचायत मुखिया प्रमोद कुमार और छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को विजयादशमी के दिन भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की भव्य झांकी सूर्यपुरा और बलिहार समेत आसपास के गांवों में निकाली जाएगी. देर शाम रावण दहन का आयोजन होगा. इसके साथ ही कलाकारों द्वारा ‘भरत मिलाप’ का मंचन भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
