पर्व में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च

SASARAM NEWS.धार्मिक पर्वों पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार की संध्या सूर्यपुरा बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

By ANURAG SHARAN | October 19, 2025 3:42 PM

सूर्यपुरा.

धार्मिक पर्वों पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार की संध्या सूर्यपुरा बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व आइपीएस अधिकारी सह बिक्रमगंज डीएसपी संकेत कुमार ने किया. फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ महापर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें. उन्होंने कहा कि पर्वों की खुशी तभी सार्थक है जब समाज में शांति और भाईचारा कायम रहे. फ्लैग मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत सहित कई एसआइ, एएसआइ और पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है