संझौली-सियरुआ पथ बना कचरे का डंपिंग प्लेस
छठ से पहले भी नहीं हट सका कचरे का ढेर, बदबू से परेशान ग्रामीण
ओडीएफ घोषित प्रखंड में स्वच्छता व्यवस्था की खुली पोल
फोटो-7- संझौली सियरुआ पथ पर फैला कचरा.संझौली.
स्वच्छता और शुद्धता के प्रतीक छठ पर्व के पूर्व भी संझौली-सियरुआ पथ पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. संझौली गांव के पश्चिम सटे सड़क किनारे जगह-जगह कचरा डंप कर दिया गया है, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है. ग्रामीण शेरू सिंह, अरविंद कुमार पटेल, ऋषि कुमार, तेजू गुप्ता, रेखा देवी, सुकन्या कुमारी और नेहा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि सियरुआ मोड़ के पास सड़क पर लंबे समय से कचरे का ढेर पड़ा है. अगले दिन से छठ जैसा स्वच्छता प्रधान पर्व शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक सफाई नहीं की गयी है. गौरतलब है कि संझौली प्रखंड को 30 अगस्त 2016 को मात्र 55 दिनों में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था. यहां कचरा प्रबंधन के लिए केंद्र भी बना है और स्वच्छता कर्मी घर-घर से रिक्शा और ठेला के माध्यम से कचरा उठाते हैं. इसके बावजूद सड़कों और गलियों में गंदगी का जमाव बना हुआ है. पर्व-त्योहार के समय भी सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है, संबंधित स्वच्छता कर्मियों को निर्देश देकर जल्द ही सफाई करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
