दिल्ली में होने वाले रैली की सफलता के लिए बनायी योजना

शहर के न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित

By ANURAG SHARAN | December 10, 2025 3:54 PM

फोटो-2- बैठक में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ता.

सासाराम ग्रामीण.

शहर के न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने की. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को रैली आयोजित की गयी है. इसमें मोदी सरकार द्वारा देश में एसआइआर के नाम पर मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम हटा कर वोट चोरी का विरोध किया जायेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम आयोजित कर वोट चोरी का विरोध करने के घोषणा की है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रवेक्षक अमरजीत जायसवाल, पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, डॉ शैलेश सागर, सुरेंद्र दुबे, सासाराम नगर अध्यक्ष तौफीक अहमद मकरानी, डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार राजू, बक्शी जौहर अली, मनोज सिंह राजपूत, उमाशंकर कुशवाहा, अजय चौबे, मो हसन, ललित ठाकुर,ज्ञान चंद ओझा, सौरभ कुशवाहा, रवि यादव, रवि शंकर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है