सड़क किनारे लगा कचरे का अंबार, बदबू से लोग परेशान
SASARAM NEWS.एक ओर जहां दीपावली त्योहार को लेकर घरों और दुकानों में सफाई का कार्य किया जा रहा है, वहीं नगर परिषद क्षेत्र के मोहन विगाह चौक और पानी टंकी ट्रांसफॉर्मर के पास सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है.
डेहरी नगर.
एक ओर जहां दीपावली त्योहार को लेकर घरों और दुकानों में सफाई का कार्य किया जा रहा है, वहीं नगर परिषद क्षेत्र के मोहन विगहा चौक और पानी टंकी ट्रांसफॉर्मर के पास सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है. कचरे से उठ रही बदबू के कारण आने-जाने वाले लोग रूमाल का सहारा ले रहे हैं. सड़क किनारे कचरा जमा होने से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. वहीं, आवारा पशुओं का जमावड़ा भी बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे कूड़ा जमा होने से राहगीरों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ा उठाव और सफाई का कार्य किया जा रहा है. जानकारी लेकर उक्त स्थल के पास जमा कचरे का उठाव किया जायेगा, ताकि लोगों को असुविधा न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
