जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 17 पर प्राथमिकी, नौ गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सुकहरा डिहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.
नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के सुकहरा डिहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सुकहरा डिहरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिये गये हैं, जिसके आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रथम पक्ष की ओर से अमित कुमार द्वारा 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, द्वितीय पक्ष की ओर से रामजी सिंह द्वारा छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष से सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय उर्फ लंगा कुमार, अमित कुमार, अनुरंजन कुमार व द्वितीय पक्ष से राजकुमार, योगेंद्र कुमार प्रसाद, रामजी सिंह, कृष्णा सिंह और सुमंत कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोग सुकहरा डिहरी गांव के निवासी हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
