अधिवक्ता परमानंद सिंह के निधन पर व्यवहार न्यायालय में शोकसभा

SASARAM NEWS.सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव परमानंद सिंह का मंगलवार को पीएमसीएच में निधन हो गया.उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे बिक्रमगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

By Vikash Kumar | August 20, 2025 9:23 PM

बिक्रमगंज.

सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव परमानंद सिंह का मंगलवार को पीएमसीएच में निधन हो गया.उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे बिक्रमगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने की, जबकि संचालन महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह ने किया. मौके पर एडीजे ओम सागर, मुंसिफ स्वयं श्रीवास्तव, जेएम दीपक कुमार, अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह, उमेश प्रसाद मिश्रा, पवन सिंह, विजय कुमार, दिनेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, बब्लू उपाध्याय, वजरंग वली पांडेय, रामप्रताप दूबे, चितरंजन सिंह, विजय प्रसाद, चुनचुन, बैजनाथ सिंह समेत कई अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभा में वक्ताओं ने कहा कि परमानंद सिंह का जीवन अधिवक्ताओं और राजद परिवार के लिए मार्गदर्शक की तरह रहा है. उनके निधन से न केवल अधिवक्ता समाज बल्कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है