दिनारा बाजार में सांड के आतंक से डर का माहौल, कई लोगों को किया जख्मी

SASARAM NEWS.स्थानीय बाजार दिनारा में एक सांड के आतंक से आमजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से काले रंग का एक सांड दिनारा बाजार में घूम रहा है, जो बाजार आने वाले और स्थानीय लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें जख्मी कर दे रहा है.

By ANURAG SHARAN | December 20, 2025 4:21 PM

फोटो-7- सड़क किनारे खड़ा सांडप्रतिनिधि दिनारा

स्थानीय बाजार दिनारा में एक सांड के आतंक से आमजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से काले रंग का एक सांड दिनारा बाजार में घूम रहा है, जो बाजार आने वाले और स्थानीय लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें जख्मी कर दे रहा है. सांड के आतंक से सब्जी दुकानदार भी काफी परेशान हैं. दुकानदारों ने बताया कि शाम को दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद रात में सांड दुकानों में तोड़फोड़ कर देता है. दुकान में रखी सब्जियों को खा जाता है और शेष को नष्ट कर देता है, जिससे दुकानदारों में आक्रोश है. सड़क पर चलते पुरुष, महिलाएं और बाइक सवार भी इसके हमले का शिकार हो चुके हैं. कई लोगों को उठाकर पटक देने की घटनाएं सामने आयी हैं, जिसमें लोग जख्मी हुए हैं.

सांड के हमले के शिकार लोगों ने की हटाने की मांग

गोपालपुर निवासी श्याम बिहारी चौबे ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़े होकर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे, तभी पीछे से सांड ने उन पर हमला कर दिया. वहीं बिनोद साह ने बताया कि सांड ने उन पर भी जोरदार हमला किया, जिसमें उन्हें काफी चोटें आयीं. भानस निवासी बिनोद महतो ने कहा कि सांड ने उनकी दुकान का करकट तोड़ दिया और दुकान में रखी सब्जियों को नष्ट कर दिया, जबकि कुछ सब्जियां खा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस सांड को जल्द दिनारा बाजार से नहीं हटाया गया, तो किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है और दुकानदारों या राह चलते पुरुष, महिला अथवा छोटे बच्चों को गंभीर खतरा हो सकता है.

क्या कहते हैं उप मुख्य पार्षद

इस संबंध में नगर के उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय ने बताया कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है. संबंधित वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और बहुत जल्द सांड को नगर क्षेत्र से हटाया जायेगा, ताकि बाजार में आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है