दो हल्कों में 893 जमाबंदी प्रपत्र हुए जमा

SASARAM NEWS.अंचल क्षेत्र के दो हल्कों में बुधवार को राजस्व महाभियान के तहत आयोजित शिविर में कुल 893 रैयतों ने अपना त्रुटिपूर्ण जमाबंदी प्रपत्र जमा किया.

By Vikash Kumar | September 3, 2025 9:24 PM

कोचस.

अंचल क्षेत्र के दो हल्कों में बुधवार को राजस्व महाभियान के तहत आयोजित शिविर में कुल 893 रैयतों ने अपना त्रुटिपूर्ण जमाबंदी प्रपत्र जमा किया. इसमें नरवर हल्का के 423 और कथराई हल्का के 470 रैयत शामिल हैं. इसकी जानकारी सीओ विनीत व्यास ने दी.उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत नरवर व कथराई पंचायत सरकार भवन परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. सीओ ने बताया कि अगर किसी रैयत के कई खाता,प्लॉट, रकबा और जमाबंदी नामों में त्रुटियां पायी जाती हैं, तो इस अभियान के माध्यम से उन गलतियों का सुधार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है