64 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने 64.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By ANURAG SHARAN | September 6, 2025 6:40 PM

डालमियानगर. आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने 64.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक जेपी चतुर्वेदी, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी अभिमन्यु सिंह के साथ सीआइबी रेलवे सुरक्षा बल गया के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, आरक्षी नवीन पांडे तथा डेहरी नगर थाना के अवर निरीक्षक अकेला सोनी के साथ अन्य पुलिस बल ऊपरगामी पुल व प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफाॅर्म एक ऊपरगामी पुल के समीप बैग के साथ संदिग्ध रूप से तीन लोग खड़े दिखे. पूछताछ के क्रम में एक ने अपना नाम अरविंद कुमार, ग्राम आदर्श नगर पंजाब तथा दो नाबालिगों में एक 17 वर्षीय त्रिलोकीनाथ गोस्वामी ग्राम मनेरी बिगहा थाना डालमियानगर व धर्मेंद्र शर्मा चंडीगढ़ राज्य पंजाब बताया. जांच के क्रम में तीनों के बैग से 64 लीटर 250 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्यवाही के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को नगर थाना डेहरी के सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है