ट्रक पर लोडेड कपड़े के नीचे से 6271 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

सबराबाद गांव के एनएच-19 स्थित लाइन होटल के पास से ट्रक जब्त

By ANURAG SHARAN | December 23, 2025 5:38 PM

सबराबाद गांव के एनएच-19 स्थित लाइन होटल के पास से ट्रक जब्त चेनारी पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार ट्रक में बने तहखाने से 60 लाख रुपये की पंजाब निर्मित शराब जब्त फोटो-15- थाना परिसर में जब्त शराब के साथ पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, चेनारी स्थानीय थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के एनएच-19 पर स्थित राजस्थानी होटल के पास कपड़े लदे ट्रक से चेनारी पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. इस बाबत चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब लोडेड 14 चक्का ट्रक सबराबाद गांव के पास सड़क पर खड़ा है. सूचना के बाद तत्काल टीम गठित कर उत्पाद विभाग की टीम के साथ सड़क पर वाहन जांच शुरू की गयी. इसी दौरान कुदरा की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया. पुलिस टीम को देखते ही ट्रक सड़क पर खड़ा कर चालक उतरकर भागने लगा. पुलिस ने ट्रक चालक राजस्थान के बाड़मेर जिले के जिद्दा थाना क्षेत्र के कुंपलिया गांव निवासी पूर्वम के बेटे तगाराम को दौड़ाकर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को पूर्व से सूचना मिली थी कि उक्त होटल के पास शराब की खेप लोडे एक ट्रक खड़ा है. पुलिस ने ट्रक की गहनता से जांच की. उसमें ऊपर से कपड़े लदे थे और नीचे ट्रक में तहखाना बना मैकडॉवेल्स नामक अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप थी. ट्रक से 750 एमएल की 243 पेटी, 375 एमएल की 155 पेटी और 23 बोतल, 180 एमएल की 102 पेटी के साथ कुल 6271.09 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया. शराब की खेप को नववर्ष में रोहतास जिले में खपाने की तैयारी थी. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गयी है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस की यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता है. पहले भी पकड़ी गयी है शराब राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर राजस्थानी होटल के समीप से पिछले वर्ष भी अंग्रेजी शराब की दो-तीन खेप जब्त की जा चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे चलने वाले होटल पर अक्सर बाहरी ट्रक खड़ा रहते हैं. वहां से शराब तस्करों की ओर से अलग-अलग जगहों पर शराब की खेप पहुंचायी जाती है या फिर वहीं शराब पहुंचाने के लिए जगह का चयन किया जाता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक से शराब की खेप मंगाने वाले तस्करों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है