पड़रिया गांव के पास 424 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, स्कॉर्पियो वाहन बरामद

SASARAM NEWS.दावथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक चारपहिया वाहन जब्त की है.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक चारपहिया वाहन जब्त की है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे रात्रि गश्ती पर मलियाबाग चौक पर निकले पुलिस पदाधिकारी गौतम हरिजन को मद्य निषेध विभाग, पटना से मोबाइल पर गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो, जिस पर वाहन संख्या- DL- 4CNB5004 अंकित है. अवैध शराब लोड कर मोहनिया से नेशनल हाइवे 319 पर तेजी से आरा की तरफ जा रहा है. इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद सूचना के सत्यापन व आवश्यक कराई के लिए मलियाबाग चौक से मोहनिया की तरफ जाने वाला हाइवे पर गश्त तेज कर दी गयी. इसके बाद सूचना प्राप्त हुई कि उक्त स्कॉर्पियो एनएच से सटे पड़रिया गांव की ओर मुड़ गयी है. सूचना के बाद हम सभी तेजी से एनएच 319 से सटे पड़रिया गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो स्कॉर्पियो खड़ा पाया. जबकि पुलिस की आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे. तब वाहन की तलाशी शुरू की गई . जिसमें रखे स्पेशल ब्रांड विस्की 180 एमएल का 40 कार्टन कुल 345.6 लीटर, ब्लेंड ऑफ स्कॉच पांच कार्टन वजन 43.2 लीटर, विस्की चार कार्टन वजन 36 लीटर समेत कुल 424.8 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. शराब के साथ वाहन को भी जब्त कर थाना लाया गया. मामले में सुसंगत धाराओं के तहत वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है