नौहट्टा से लापता पांच लड़कियों में चार गुजरात से बरामद, एक अब भी लापता

Sasaram News. 19 जून 2025 को नौहट्टा थाना क्षेत्र से लापता पांच नाबालिग लड़कियों में चार को पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर के इन्फो सिटी थाना क्षेत्र के एक मकान से सही सलामत बरामद कर लिया.

By Vikash Kumar | June 22, 2025 7:47 PM

डेहरी नगर.

19 जून 2025 को नौहट्टा थाना क्षेत्र से लापता पांच नाबालिग लड़कियों में चार को पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर के इन्फो सिटी थाना क्षेत्र के एक मकान से सही सलामत बरामद कर लिया. अभी भी एक लापता लड़की को पुलिस खोज कर रही है. यह जानकारी रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी रौशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 19 जून का लापता लड़कियों की सूचना 21 जून की शाम नौहट्टा थाना को मिली थी. परिजनों ने लिखित आवेदन में बताया था कि गांव की पांच नाबालिग लड़कियां 19 जून की सुबह 10 बजे घास काटने घर से निकली थीं, जो फिर घर नहीं लौटी. एसपी ने कहा कि लड़कियों की खोज के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अमझोर अंचल पुलिस निरीक्षक सह अंचल निरीक्षक मोहम्मद सुहैल अहमद को सौंपा गया था. इन लड़कियों का गुजरात के गांधीनगर में होने का पता चला. त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधीनगर के एसपी से संपर्क किया गया. गुजरात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लापता पांच नाबालिग लड़कियों में से चार को गांधीनगर के इंफो सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक मकान से सही सलामत बरामद कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में लड़कियों ने बताया है कि गांव की एक सहेली के साथ वे सभी घूमने के लिए गुजरात चली गयी थीं. बरामद लड़कियों को घर वापस लाने के लिए विशेष पुलिस टीम को गुजरात भेजा जा रहा है. वहीं एसपी ने बताया कि अब तक एक लापता लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस कार्रवाई में शामिल गुजरात पुलिस को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है. रोहतास पुलिस टीम में नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, गुजरात के गांधीनगर इंफोसिटी थाना के थानाध्यक्ष वीरेंद्र खेर, पुलिस अवर निरीक्षक विजेंद्र राम, जिला आसूचना इकाई रोहतास की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है