राजस्व महाभियान शिविर में आये 350 आवेदन
राजस्व महाभियान के तहत नगर पर्षद कार्यालय परिसर में मंगलवार को पहला शिविर लगा.
डेहरी नगर. राजस्व महाभियान के तहत नगर पर्षद कार्यालय परिसर में मंगलवार को पहला शिविर लगा. शिविर को लेकर नप क्षेत्र का मौजा अनुसार काउंटर बनाया गया था. शिविर में नगर पर्षद क्षेत्र से लगभग 350 आवेदन आये. शिविर का आरो तौकिर अहमद माॅनीटरिंग करते रहे. हालांकि, शिविर में नप क्षेत्र से आये कुछ लोगों ने जमीन संबंधित कागजात को लेकर परेशान दिखे. कागजात को लेकर समझते रहे. शिविर को सुचारू रूप से संचालन को हेल्प डेस्क के अलावा आवेदन प्राप्त करने को लेकर 10 काउंटर बनाये गये थे. जहां नप क्षेत्र के डेहरी, डिलिया, पाली, मकराईन मौजा से आये लोगों ने उत्तराधिकार नामांतरण, जमाबंदी ऑनलाइन, जमाबंदी में सुधार, बंटवारा नामांतरण से संबंधित आवेदन जमा किया. शिविर में राजपूतान मुहल्ला से आये दीपक सिंह, विशाल कुमार सिंह, पाली से आये बालेश्वर सिंह, पानी टंकी से आये विकास कुमार शर्मा ने बताया शिविर में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. जमीन से संबंधित थोड़ा कागजात को लेकर परेशानी हुई है, जिसे दुरूस्त कर रहे हैं. इस संबंध में डेहरी अंचल राजस्व पदाधिकारी तौकीर अहमद ने बताया नप क्षेत्र में जमाबंदी प्रपत्र वितरण के बाद नप क्षेत्र में पहला शिविर मंगलवार को लगा. इसमें हेल्पडेस्क के अलावा 10 काउंटर बनाये गये थे. ताकि आवेदन जमा करने में लोगो को किसी तरह की परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
