पुलिस ने कार से 250 लीटर शराब की जब्त
रविवार की सुबह शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया
तिलौथू. पुलिस ने रविवार की सुबह शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा करते हुए एनएच-2 सी मुख्य पथ से झारखंड नंबर की एक कार को जब्त किया. कार में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लदी हुई थी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तिलौथू बाजार के रास्ते से एक कार में अवैध शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार का पीछा किया और एनएच-2 सी पथ पर उसे रोककर जांच की. कार से 250 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करों की पहचान कर ली गयी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
