आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में दो पर प्राथमिकी दर्ज

SASARAM NEWS.212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीओ ने दो लोगो पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By ANURAG SHARAN | October 10, 2025 6:05 PM

प्रतिनिधि, डेहरी नगर 212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीओ ने दो लोगो पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी देते हुए अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूअरा हवाइअड्डा मोड़ के पास बिजली के पोल पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डब्लू भईया (यूथ कांग्रेस रोहतास) 212 डिहरी विधानसभा का बैनर दिखाई दिया.जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. इस संबंध में अंचलाधिकारी डेहरी ने एक लिखित आवेदन दिया. जिसके आधार पर डेहरी मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 158/25 दर्ज किया गया. वहीं पहलेजा मोड़ की पश्चिम दिशा में सरकारी पोल पर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रवक्ता युवा राजद बिहार के अशोक भारद्वाज का बैनर दिखाई दिया. जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. इस संबंध में अंचलाधिकारी डेहरी ने एक लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 159/25 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है