तीन गुलाबी बूथों पर 1002 महिला मतदाता करेंगी वोटिंग
मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
158 मतदान केंद्र वोटिंग के लिए तैयार, 128451 मतदाता करेंगे वोट फोटो-3- बूथ संख्या 88 पर बने पिंक बूथ प्रतिनिधि, कोचस मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें तीन गुलाबी बूथों पर 1002 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. इसकी जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय कोचस 88, प्राथमिक विद्यालय ओझवलिया व प्राथमिक विद्यालय उसरांव को गुलाबी मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि, मतदान केंद्र संख्या 85, 86 और 87 को मॉडल बूथ बनाया गया है. वहीं, एक मतदान केंद्र दिव्यांगजनों के लिए भी बनाया गया है, जहां वो सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कुल 158 बूथों पर आवश्यक चीजों बेंच, कुर्सी, टेबल, बिजली, पानी आदि की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, जहां 128451 मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग करेंगे. इसमें 68779 पुरुष, 59664 और आठ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
