दिनभर जल रही स्ट्रीट लाइटें, बिजली बर्बादी पर नगर प्रशासन की चुप्पी

लापरवाही से जल रही सरकारी लाइटें, उड़ रही बिजली की धज्जियां

By ANURAG SHARAN | October 15, 2025 6:04 PM

चेनारी. नगर पंचायत चेनारी के इंदिरा चौक पर लगी स्ट्रीट लाइटें इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुई हैं. लोगों का कहना है कि चौक पर लगी स्ट्रीट लाइटें हर दिन सुबह से लेकर करीब ग्यारह बजे तक जलती रहती हैं, जिससे सरकार की बिजली की बर्बादी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस समस्या की जानकारी नगर पंचायत कार्यालय और जनप्रतिनिधियों को दी गयी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. इससे नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि दिन में लाइटें जलती रहने से जहां बिजली की खपत बढ़ रही है, वहीं इसका सीधा असर नगर पंचायत के बिजली बिल पर भी पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि अगर अधिकारी समय रहते इस पर ध्यान नहीं देंगे, तो स्थिति आगे और गंभीर हो सकती है. नागेंद्र गुप्ता, कन्हैया शर्मा, मनोज कुमार और शंकर गुप्ता सहित कई लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट के टाइमर सिस्टम की जांच कर उसे ठीक कराया जाना चाहिए, ताकि बिजली की बर्बादी पर रोक लग सके. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली का दुरुपयोग हो रहा है, जिससे क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक भारती से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर था. वहीं, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी जायसवाल ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि दिन में लाइटें जल रही हैं तो उन्हें तुरंत ठीक कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है