शिविर में 2 लोगों ने किया रक्तदान
नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार में रविवार रोहतास प्रोग्रेसिव कॉपोरेशन ग्रुप के सदस्यों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
इंद्रपुरी.
नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार में रविवार रोहतास प्रोग्रेसिव कॉपोरेशन ग्रुप के सदस्यों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 12 लोगों ने रक्तदान किया. संगठन के सदस्य उमेश सिंह कुशवाहा, अमन कुमार,धर्मेंद्र कुमार, मनजीत कुमार निशांत कुमार, रतन कुमार, रुद्र प्रकाश सैनी बादल, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार शशि भूषण, रमेश कुमार वर्मा, अनुज कुमार वर्मा, अनुभव कुमार ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार के जीएम उपेंद्र कुमार व प्रोग्रेसिव ग्रुप के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रोग्रेसिव ग्रुप के सचिव मनीष कुमार, निर्माता अजीत कुमार मेहता, अजय कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान मानव के लिए कल्याण वाला पल है. रक्तदान देने से कई जिंदगी बचायी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
