12 विधाओं में हुई प्रतिस्पर्धा, छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

जिले के तीनों अनुमंडल में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

By ANURAG SHARAN | September 2, 2025 7:26 PM

सासाराम ऑफिस. जिले के तीनों अनुमंडल में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन चार सितंबर को होगा. राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सासाराम अनुमंडल की प्रतियोगिता श्री शंकर प्लस टू उच्च विद्यालय तकिया में हुई, जिसमें सासाराम ग्रुप के सभी संगीत शिक्षकों द्वारा सामंजस्य स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया. इसमें सासाराम अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने संगीत, नृत्य, नाटक व दृश्य कला की 12 विधाओं में अपना दमखम दिखाया. हारमोनियम वादन में श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय शिवसागर की विद्यासागर प्रियदर्शी ने प्रथम स्थान हासिल किया. शास्त्रीय संगीत में रमा जैन बालिका विद्यालय सासाराम की ममता कुमारी ने प्रथम, समूह गीत में उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय आलमपुर व श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय शिवसागर ने बाजी मारी. समूह नृत्य में उच्च विद्यालय करगहर, चित्रकला द्विआयामी में रमा जैन प्लस टू विद्यालय सासाराम, मूर्तिकला में उच्च विद्यालय बभनी के चंद्रशेखर, त्रिआयामी दृश्य कला में रमा जैन प्लस टू विद्यालय सासाराम की रजनी कुमारी, स्वदेशी खेल खिलौना प्रतियोगिता में रमा जैन प्लस टू विद्यालय सासाराम की फिजा आफरीन, कथावाचक कहानी में उच्च विद्यालय बभनी की संजना कुमारी, नाटक में प्लस टू विद्यालय मोरसराय के मो शकील एंड ग्रुप व उच्च विद्यालय सरैया की मुन्नी कुमारी एंड ग्रुप, स्थानीय खेल खिलौना में उच्च विद्यालय मोरसराय की खुशी कुमारी व उच्च विद्यालय बभनी की शिबू खातून ने प्रथम स्थान हासिल किया. इनके निर्णायक मंडल में शैलेंद्र कुमार आनंद, जय प्रकाश, मित्तल कुमारी, रिचर्ड फ्रेडरिक, मुकेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, मो शाकिर, विश्वजीत कुमार, जहान्वी, कृति कुमारी, कंचन कुमारी, शशिभूषण चौबे रहे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने बताया कि नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच होने वाली जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता चार सितंबर की सुबह 9:30 बजे से डायट परिसर फजलगंज सासाराम में होगी. संगीत (गायन व वादन), नृत्य, नाटक, दृश्य कला, पारंपरिक कहानी वाचन व दस्तावेजीकरण सहित कुल 12 विधाओं में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसमें अनुमंडल स्तर पर चयनित प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. शिक्षकों को मिली निर्णायक व संचालन की जिम्मेदारी उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के संचालन व निर्णायक की जिम्मेदारी जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को सौंपी है. मंच संचालन का कार्य शेरशाह सूरी उच्च विद्यालय सासाराम के मोहम्मद शाकिर अली करेंगे. वहीं, संगीत (गायन-एकल) व समूह (अधिकतम 4 छात्रों) का कार्यभार उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडा चितौली सासाराम के शैलेंद्र कुमार व उच्च विद्यालय करगहर के रवि प्रकाश संभालेंगे. वहीं, संगीत वादन (स्वर वाद्य-एकल), संगीत वादन (ताल वाद्य-एकल), संगीत वादन (समूह) का कार्यभार उच्च विद्यालय खरारी करगहर के विश्वजीत कश्यप, रमा रानी जैन उच्च विद्यालय डिहरी-ऑन-सोन के सचिन कुमार, उच्च विद्यालय डिहरी-ऑन-सोन के संजय कुमार, नृत्य (एकल व समूह) का कार्यभार उच्च विद्यालय प्रेमनगर अकोढ़ीगोला की मनोरमा कुमारी, उच्च विद्यालय खरारी करगहर की प्रतिमा कौर, नाटक (समूह) का कार्यभार राजकीय उच्च विद्यालय डिलियां डिहरी के विक्रांत कुमार, आदर्श उच्च विद्यालय जागोडीह तिलौथू के पंकज आनंद, दृश्य कला (एकल-द्विआयामी व त्रिआयामी) व दृश्य कला (समूह) का कार्यभार रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय सासाराम के हरेंद्र कुमार व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नासरीगंज के आलोक कुमार, पारंपरिक कहानी वाचन (समूह) का कार्यभार राजकीय उच्च विद्यालय डिलियां डिहरी के विक्रांत कुमार व आदर्श उच्च विद्यालय जागोडिह तिलौथू के पंकज आनंद संभालेंगे. इधर, दस्तावेजीकरण का कार्य पंकज आनंद, हरेंद्र कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार करेंगे. नोडल शिक्षक के साथ आयेंगे प्रतिभागी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान ने बताया जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय के नोडल शिक्षक के साथ आयेंगे. उन्हें अपने संबंधित विधा व श्रेणी के अनुसार आवश्यक वेशभूषा, साज-सज्जा, वाद्ययंत्र, धुन (पेन ड्राइव), पेंटिंग, खिलौना सामग्री आदि लेकर आना होगा. निर्णायक मंडल समन्वय स्थापित कर प्रतियोगिता का सफल संचालन सुनिश्चित करेगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन कर सूची तैयार करेगा. ……..श्री शंकर प्लस टू उच्च विद्यालय तकिया में हुआ सासाराम अनुमंडल स्तरीय कला उत्सव सफल प्रतिभागी चार सितंबर को जिला स्तरीय कला उत्सव में लेंगे भाग, मिलेगा सम्मान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है